पहले मैच से पूर्व टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई समस्या

नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( Bangladesh Cricket Team ) के खिलाफ टी-20 सीरीज ( T-20 Series ) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई।
रोहित बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और श्रीलंका के नुवान सेनेविरत्ने के साथ अभ्यास कर रहे थे कि अचानक एक गेंद उनकी बाई जांघ पर लगी।
इसके बाद, वह तुरंत नेट सेशन से बाहर चले गए। सपोर्ट स्टाफ ने अभी तक इसके बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी है। कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित पर बल्लेबाज का दारोमदार होगा। वह फिलहाल, शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
यह भी पढ़ेः IND vs BAN: कोलकाता टेस्ट से पांच गुना महंगा होगा इंदौर टेस्ट मैच का न्यूनतम टिकट
हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और उससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित हुए क्रिकेट विश्व कप में उन्होंने शानदार छाप छोड़ते हुए पांच शतक लगाए थे।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment