दिल्ली के सेल्स टैक्स दफ्तर में भीषण आग, दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर तैनात

नई दिल्ली। दिल्ली के आईटीओ में स्थित सेल्स टैक्स विभाग में अचानक आग लग गई है। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आईटीओ में अफरा तफरी का महाौल बना हुआ है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।

आग इतनी तेजी से बढ़ी की देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया है।

नरेला की जूते फैक्ट्री में आग से मजदूर की मौत

इससे पहले मंगलवार को नरेला इलाके में जूते की फैक्ट्री में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। आग लगने से फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में आग बेसमेंट से लेकर तीसरे फ्लोर तक लगी। इस दौरान दो मजदूर आग में फंस गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। फैक्ट्री में लगी आग पर 24 गाड़ियों ने काबू पाया।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.