Header Ads

आईएसएसएफ वर्ल्ड कपः अपूर्वी चंदेला ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

रियो डि जेनेरियाो। ब्राजील के रियो डि जेनेरो में आयोजित हो रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है।

भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने भारत की झोली में एक और मेडल डाला। इन दोनों ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।

अपूर्वी-दीपक की जोड़ी ने यंग कियान और यू हओनम की चीनी जोड़ी को फाइनल में 16-6 से मात देकर मेडल पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व अपूर्वी और दीपक की टीम मुनिच में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही थी।

भारत को दूसरा मेडल दिलाया अंजुम और दिव्यांश की जोड़ी ने। इन दोनों ने हंगरी की इज्टर मेसरोज और पीटर सिडी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

इस वर्ल्ड कप में भारत के कुल मेडल्स की संख्या 7 तक पहुंच गई है। ये वर्ल्ड कप में अब तक का भारत का बेस्ट प्रदर्शन है।

दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अब तक 2022 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए शूटिंग में 9 कोटे हासिल कर लिए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.