कैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका में लगी आग, 26 यात्री लापता

वाशिंगटन। अमरीका के कैलिफोर्निया तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ नौका ‘कांसेप्शन’ में अचानक आग लग गई। आग लगने से नौका डूबने लगी। इसमें सवार आठ यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य 26 यात्री अभी भी लापता है। यह हादसा सोमवार को हुआ है।

इस दौरान हेलीकॉप्टर पर सवार अग्निशमन दल कर्मी, तटरक्षक बल की नौकाओं ने बचाव अभियान चलाया। 23 मीटर लंबी नौका पर सवार लोगों को बचाने की कोशिश की गई,मगर इस पर सफलता नहीं पा पाए। चार शवों को बरामद किया गया है।
ब्राउन ने कहा, बचाव अभियान और पीड़ितों की तलाश जारी है। नौका जहां डूबी उसके पास चार शवों को पानी पर तैरते हुए देखा गया। अब भी 26 लोग लापता हैं। तटरक्षक कैप्टन मोनिका रोस्टर के अनुसार स्थानीय समयानुसार तड़के सवा तीन बजे नौका में जब आग लगी, तब चालक दल के पांच सदस्य सोए नहीं थे। वे पानी में कूद गए, जिन्हें पास की नौका ने बचा लिया। नौका पर कुल 39 लोग सवार थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment