Header Ads

अभी के अभी जान लीजिए, इन वजहों से आप नहीं बन पा रहे करोड़पति

हर कोई अपार धन कमाना चाहता है। इसके लिए वह बहुत मेहनत भी करता है लेकिन लाख प्रयास के बावजूद वह सफल नहीं हो पाता। इसके बाद लोग कहते हैं ग्रह-नक्षत्र ठीक नहीं चल रहा है तो कोई कहता है कि किस्मत साथ नहीं दे रहा है।

ये भी पढ़ें- अभी चेक करें... क्या आपकी हथेली में भी बनता है ये निशान?

धर्म शास्त्रों के अनुसार, असफलता के दो कारण होते हैं। पहला- अधूरा कर्म और दूसरा भाग्य का साथ न देना। लेकिन वास्तु ( vastu Tips For Money ) और ज्योतिष शास्त्र ( jyotish shastra ) के अनुसार कुछ और भी कारण हो सकते हैं, जिस कारण आपके पास पैसे नहीं आते हैं। पैसे नहीं आने के कारण आप हर वक्त परेशानियों से घिरे रहते हैं। आइये जानते हैं कि कौन सा वे कारण है...

  1. घर में खंडित, टूटी-फूटी चीजों का होना
  2. घर में मकड़ी के जाल का होना
  3. घर में कबूतर के घोंसले का होना
  4. बिजली के बिखरे या ढीले तार का होना
  5. कपड़े सुखाने के कटे-फटे तार आदि का होना
  6. बिजली के उपकरण का खराब या बंद होना
  7. नकारात्मक चित्रों का होना जैसे ताजमहल, डूबती हुई नाव आदि
  8. फटे पुराने कपड़े की पोटली, कबाड़ा आदि का होना
  9. कांटेदार पेड़-पौधे या नकारात्मक शो-प्लांट का होना
  10. तंबाकू खाना, शराब पीना या सिगरेट पीना
  11. शरीर के छिद्रों को गंदा रखना
  12. संधिकाल में नकारात्मक सोचना
  13. प्रतिदिन क्रोध करते रहना
  14. देवी, देवता का अपमान करना
  15. झूठ बोलना और धोखा देना
  16. स्त्री, वृद्ध, बच्चे, पशु और पक्षियों को सताना
  17. रसोई घर के पास में पेशाब करना
  18. बांए पैर से पैंट पहनना
  19. मेहमान आने पर नाराज होना
  20. चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना
  21. दांत से नाखून काटना
  22. औरतों का खड़े-खड़े बाल बांधना
  23. फटे हुए कपड़े पहनना
  24. पेड़ के नीचे या खड़े-खड़े पेशाब करना
  25. मंदिर में बातें करना
  26. श्मशान भूमी में हंसना
  27. किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उड़ाना
  28. पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढ़ना
  29. दरवाजे पर बैठना या देहली पर खड़े रहना
  30. शौच करते वक्त बातें करना
  31. लहसुन या प्याज के छीलके जलाना
  32. हाथ धोए बगैर भोजन करना
  33. जूते-चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नहीं करना
  34. घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना
  35. नदी, तालाब के किनारे शौच या पेशाब करना
  36. गाय और बैल को लात मारना
  37. मध्यरात्रि में भोजन करना
  38. गंदे बिस्तर में सोना
  39. धर्म का मजाक उड़ाना या अपमान करना
  40. भोजन की थाली में ही हाथ धोना
  41. रात्रि में जूठे बर्तन छोड़ देना
  42. भूखे को देखकर भोजन न खिलाना
  43. भोजन करने से पूर्व देवताओं का आह्वान न करना
  44. रात में चावल, दही और सत्तू का सेवन करना
  45. खुले में और दक्षिण में मुंह करने भोजन करना
  46. सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय पीना
  47. घर में नल आदि से जल का टपकता रहना
  48. बार-बार थूकने, झींकने या खांसने की आदत होना
  49. पैर घसीटते हुए चलना


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.