Varanasi: काल भैरव मंदिर में केक काटने पर रोक, महिला मॉडल ने मनाया था बर्थडे
वाराणसी के बाबा काल भैरव मंदिर में केक काटने और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह कदम एक मॉडल द्वारा गर्भगृह में केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद उठाया गया. मंदिर प्रबंधन और काशी विद्वत परिषद ने इसे परंपराओं की रक्षा के लिए जरूरी बताया. अब गर्भगृह में फोटो खींचने और रील बनाने पर भी रोक होगी.
Post a Comment