Header Ads

जम्मू-कश्मीर: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मां को ED ने किया तलब

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर को केंद्री जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने समन जारी किया है। महबूूबा की मां को मनी लॉंड्रिंग के मामले में तलब किया है।

इससे पहले 14 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने पीडीपी संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पत्नी गुलशन नजीर को पूछताछ के लिए था। बता दें कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में महबूबा के एक सहयोगी के परिसर में ईडी ने छापा मारा था, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और एक डायरी बरामद की गई थी। इस डायरी में में नजीर का नाम सामने आया था, जिसको लेकर पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

यह भी पढे़ं :- आतंकी सलाहुद्दीन के बेटों के सपोर्ट में उतरीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- पिता के गुनाहों की सजा बच्चों को क्यों?

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से महबूबा मुफ्ती और केंद्र सरकार के बीच टकराव की स्थिति है। महबूबा मुफ्ती केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.