Header Ads

कांग्रेस नेता ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार, कहा- हिंदुओं और सिखों को तालिबान से बचाइए

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान अपनी ताकत बढ़ाने के लिए लगातार वहां पर हमले कर रहा है। इन हमलों में वहां पर बेकसूर लोग अपनी जान गंवा रहे है। पिछले कई दिनों से वहां रहने वाले लोग अफगानिस्तान की सेना और तालिबान के अत्याचार सह रहे है। उन लोगों हिंदू और सिख समाज के भी लोग शामिल है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी नेता जयवीर शेरगिल ने इसके बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने लिखा कि अफगानिस्तान में सिखों और हिंदू परिवारों पर अत्याचार हो रहा है। उनको बचाया जाए।

650 सिख और 50 हिंदू फंसे है
जयवीर शेरगिल खुद भी सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक डोमन में आई सूचना के मुताबिक अफगानिस्तान में करीब 650 सिख और 50 हिंदू फंसे हुए हैं। तालिबान उनको निशाना बना सकता है। कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में एक गुरुद्वारे से 'निशान साहिब' हटाए जाने और साल 2018 में जलालाबाद शहर में 25 सिखों के हत्या का भी जिक्र किया है।

 

यह भी पढ़ें :— पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोडफ़ोड़, दंगाइयों ने घरों में की आगजनी और लूटपाट

सिखों और हिंदू परिवारों पर हो रहा अत्याचार
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने अपना पत्र ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने पत्र में लिखा, मैं सिख समुदाय से जुड़े एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर यह खत लिख रहा हूं। अपने समुदाय के लिए मेरे प्यार ने मुझे मजबूर किया है कि मैं आपको उनकी समस्याओं के बारे में लिखूं।' उन्होंने विदेश मंत्री से अफगानिस्तान में फंसे हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को निकालने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वहां पर सिखों और हिंदू परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें:- 'किडनी और लीवर बेचना है' बढते कोरोना केस से लोगों की जेब हुई खाली, पैसे जुटाने के लिए बेच रहे शरीर के अंग



स्पेशल वीजा जारी करने की अपील
उन्होंने आगे लिखा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के चलते एक बार फिर से तालिबान ने सिर उठा लिया है और चारों तरफ हिंसा का माहौल है। मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने भारत सरकार को तुरंत इन 700 हिंदुओं और सिखों को स्पेशल वीजा जारी उनको बचाने के लिए कहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.