Happy Friendship Day 2021: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये खास मैसेजेस, खूब बढ़ेगा आपसी प्यार
नई दिल्ली। हम सभी के जीवन में रिश्ते बेहद महत्वपूर्ण है। कुछ रिश्ते हमें जन्म से पहले ही मिल जाते है और कुछ बाद में। दुनिया में मित्रता ही ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान अपनी पसंद से खुद बनाता है। हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार 1 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर अपने दोस्तों को कुछ प्यार भरे संदेश जरूर भेजें और उन्हें अपने दोस्ती का और अपने जीवन में उनकी अहमियत का एहसास करवाएं।
1.
खुशबू में अहसास होता है,
दोस्ती का रिश्ता कुछ खास होता है,
हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं,
इसलिए तो दोस्ती का नाम विश्वास होता है।
Happy Friendship Day 2021
2.
आसमान हमसे नाराज हैं,
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
मुझसे जलते हैं वे सब
क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो मेरे पास है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021
3.
बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं,
उदासी भरे लम्हें जहां खिल जाते जाते हैं,
कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स।
Happy Friendship Day 2021
4.
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021
यह भी पढ़ें:- देश में फिर बढ़ रहा आर-वैल्यू, जानिए यह कब-कब घटा और इसका बढऩा क्यों है खतरे का संकेत
5.
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाते हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर
अपनी गलती सुधारते हैं।
Happy Friendship Day 2021
6. जिंदगी वीरान होती है,
अकेले में हर राह सुनसान होती है,
एक प्यारे से दोस्त का होना बहुत जरूरी है
क्योंकि उसकी दुआओं से ही हर कठिनाई आसान होती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021...
7.
चांद की दोस्ती रात से सुबह तक
सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक
हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखिरी सांस तक।
Happy Friendship Day 2021
यह भी पढ़ें:-Patrika Explainer: जातिगत जनगणना पर चल रही बहस, अब तक क्या हुआ और आगे क्या है उम्मीदें
8.
जिन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
Happy Friendship Day 2021
9.
कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता,
ना तोड़ना क्योंकि मिटटी की पकड़,
मजबूत होती है, और संगमरमर पर
तो अक्सर पैर फिसल जाते है।
Happy Friendship Day 2021
10.
दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाए
सफर नहीं जो कट जाएये तो वो अहसास है
जिसके लिए जीना भी कम पड़ जाए।
Happy Friendship Day 2021
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Thanks for the information about the details
ReplyDeleteFriendship Day 2023