Header Ads

Happy Eid al-Adha 2021: बकरीद पर दें अपनों को इन खास संदेशों से मुबारकबाद, खूब बढ़ेगा आपसी प्यार

नई दिल्ली। मुस्लिम समुदाय में ईद की तरह बकरीद त्यौहार को भी बड़े शानदार तरीके से मनाया जाता है। बकरीद का दूसरा नाम ईद-अल-अजहा है। ईद के दो महीने बाद यह त्योहार आता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक साल 2021 में ये त्योहार 21 जुलाई को मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है। हालांकि इस साल कोरोना के कारण बकरीद पर कुछ पाबंदियां लगा रखी है। सभी अपनों को दिल खोलकर ईद की मुबारकबाद तो दे ही सकते हैं।

इस खास मौके पर ईद-अल-अजहा की मुबारकबाद (Bakrid-Eid Mubarak 2021) देने के लिए लोग मैसेज, शायरी और कोट्स भेजकर दे सकते हैं।

1.
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद।
Bakrid-Eid Mubarak 2021

2.
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद का दिन आज आया
चलो मिलके करें यही वादा
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा
ईद मुबारक!! Bakrid-Eid Mubarak 2021

3.
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की।
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
Bakrid-Eid Mubarak 2021

 

यह भी पढ़ें : चीन ने अपनी ही कोरोना वैक्सीन पर आशंका जताई, दो डोज लेने वालों को देगा जर्मनी का बूस्टर शॉट


4.
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
Bakrid-Eid Mubarak 2021

5.
अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे,
जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं,
भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप,
खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप।
दिल से ईद मुबारक!! Bakrid-Eid Mubarak 2021

 

bakrid-eid-ul-adha1.jpg

6.
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक
Bakrid-Eid Mubarak 2021

7.
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक!! Bakrid-Eid Mubarak 2021

यह भी पढ़ें : कनाडा ने भारत की सीधी उड़ान पर लगाया प्रतिबंध, 21 अगस्त तक बढ़ाई रोक


8.
सोचा किसी अपने से बात करूं
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का
दिल ने कहा.. क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं।
Bakrid-Eid Mubarak 2021

9.
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको।
Bakrid-Eid Mubarak 2021


10.
हवा को खुशबू मुबारक,
फिज़ा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।
ईद मुबारक ! Bakrid-Eid Mubarak 2021



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.