Header Ads

Coronavirus Update: कोरोना वायरस का कहर जारी: 24 घंटों में मिले 39,742 नए केस, 535 मरीजों की मौत

नई दिल्‍ली। देश में जानलेवा महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी है। इसी बीच रोजाना कोरोना संक्रमणों की रफ्तार ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार 742 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी दौरान देश में 535 लोगों की इस महामारी की वजह से मौतें हुई हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सभी राज्‍यों के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।

4 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 13 लाख 71 हजार 901 हो गई है। देश में कोरोना से 24 घंटों में 535 लोगों ने जान गंवाई है।अबतक 4 लाख 20 हजार 551 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कल 39 हजार 972 नए लोग ठीक होकर अपने जा चुके है। इसके साथ ही कुल डिस्चार्ज की संख्या तीन करोड़ 5 लाख 43 हजार 138 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4 लाख 8 हजार 212 है।

 

51 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 51 लाख 18 हजार 210 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई। इसके साथ देश में अब तक 43 करोड़ 31 लाख 50 हजार 864 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।


महाराष्ट्र और केरल की स्थिति चिंताजनक
कोरोना को लेकर महाराष्ट्र और केरल की स्थिति बहुत ही भयानक बनी हुई है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 6,269 नए मामले सामने आए, जबकि 224 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, केरल में शनिवार को कोविड-19 के 18,531 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,54,064 हो गई। तमिलनाडु की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1,830 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,44,870 हो गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.