रेलवे ने किया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को अपनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार किया। दक्षिणी रेलवे द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक "फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन" की सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रेन नंबर 06316 कोचुवेली-मैसूर एक्सप्रेस स्पेशल को कोचुवेली से 30 जून, 2021 तक पहले चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था। लेकिन अब इसे 1 जुलाई 2021 से 7 नवंबर 2021 तक बढ़ाया जाएगा।
इसी तरह, ट्रेन नंबर 06315 मैसूर-कोचुवेली एक्सप्रेस स्पेशल को पहले मैसूर से 1 जुलाई, 2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था। लेकिन अब इसे 2 जुलाई, 2021 से 8 नवंबर, 2021 की अवधि के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।
ट्रेन नंबर 06077 कोयंबटूर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल को कोयंबटूर से 27 जून, 2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, जिसे 4 जून, 2021 से 7 नवंबर, 2021 तक की अवधि के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।
ट्रेन नंबर 06078 हजरत निजामुद्दीन-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल को पहले हजरत निजामुद्दीन से 30 जून, 2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, जिसे 7 जुलाई 2021 से 10 नवंबर, 2021 तक की अवधि के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।
इसके अलावा कुछ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की बहाली भी की गई हैः
ट्रेन संख्या 06201 मैसूर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 18 जून, 2021 से मैसूर से शुरू होगी और अगले आदेश तक यात्रा के साथ बहाल की जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 06202 केएसआर बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस स्पेशल को केएसआर बेंगलुरु से 19 जून, 2021 से शुरू करके अगले आदेश तक के लिए जारी रखा जाएगा।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 06529 केएसआर बेंगलुरु-तालगुप्पा एक्सप्रेस स्पेशल को केएसआर बेंगलुरु से 18 जून, 2021 से शुरू किया जाएगा और अगले आदेश तक के लिए इसकी सेवाएं जारी रहेंगी। ट्रेन संख्या 06530 तल्गुप्पा-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 19 जून, 2021 से तालगुप्पा से अगले आदेश तक के लिए यात्रा जारी रखेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे केंद्र/राज्य सरकार के COVID-19 मानदंडों का सख्ती से पालन करें: मास्क पहनें, हाथों को बार-बार साफ करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment