चक्रवात Yaas की वजह से रेलवे ने 74 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच चक्रवात तौकते के बाद अब एक और चक्रवाती तूफान 'यास' के खतरे को लेकर चिंताएं बढ़ गई है। चक्रवाती तूफान यास के खतरे से निपटने को लेकर तैयारियां की जा रही है।
इसी कड़ी में रेलवे ने भी तूफान यास के मद्देनजर कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर और पुरी से चलने वाली या समाप्त होने वाली 74 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। चक्रवात यास के 24 मई से 26 मई के बीच बंगाल-ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है। लिहाजा, उत्तर रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चलकर ओडिशा के भुवनेश्वर और पुरी तक जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें :- Cyclone Yaas: रेस्क्यू तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ने NDMA-NDRF अधिकारियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात यास के 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदलने और 25 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की संभावना है।
ये है रद्द की गई ट्रेनों की सूची:
01019 मुंबई सीएसएमटी- भुवनेश्वर 24 मई और 25 मई को रद्द
01020 भुवनेश्वर-मुंबई सीएसएमटी 25 मई और 26 मई को रद्द
02037 पुरी-अजमेर 24 मई को रद्द
02073 हावड़ा-भुवनेश्वर 25 मई, 26 मई और 27 मई को रद्द
02074 भुवनेश्वर-हावड़ा 25 मई, 26 मई और 27 मई
02087 हावड़ा-पुरी 25 मई, 26 मई और 27 मई
02088 पुरी-हावड़ा 25 मई, 26 मई और 27 मई को रद्द
02145 मुंबई एलटीटी-पुरी 23 मई को रद्द
02245 हावड़ा-यशवंतपुर 25 मई और 26 मई को रद्द
02246 यशवंतपुर-हावड़ा 24 मई और 25 मई को रद्द
02510 गुवाहाटी-बेंगलुरू कैंट 24 मई और 25 मई को रद्द
02659 नागरकोइल-शालीमार 23 मई को रद्द
02665 हावड़ा-कन्याकुमारी 24 मई को रद्द
यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने चक्रवात Tauktae से प्रभावित गुजरात के लिए की 1,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा
02703 हावड़ा-सिकंदराबाद 25 मई, 26 मई और 27 मई को रद्द
02704 सिकंदराबाद-हावड़ा 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
02801 पुरी-नई दिल्ली 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
02802 नई दिल्ली-पुरी 23 मई, 24 मई और 25 मई को रद्द
02814 आनंद विहार-भुवनेश्वर 24 मई को रद्द
02816 आनंद विहार-पुरी 24 मई और 26 मई को रद्द
02821 हावड़ा-चेन्नई 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
02822 चेन्नई-हावड़ा 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
02823 भुवनेश्वर - नई दिल्ली 25 मई को रद्द
02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर 24 मई को रद्द
02838 पुरी - हावड़ा 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
02844 अहमदाबाद-पुरी 23 मई और 24 मई को रद्द
02861 राउरकेला-भुवनेश्वर 26 मई और 27 मई को रद्द
02862 भुवनेश्वर - राउरकेला 26 मई और 27 मई को रद्द
02873 हावड़ा-यशवंतपुर 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
02874 यशवंतपुर - हावड़ा 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
02875 पुरी - आनंद विहार 25 मई को रद्द
05228 मुजफ्फरपुर यशवंतपुर 24 मई को रद्द
07015 भुवनेश्वर सिकंदराबाद 26 मई, 27 मई और 28 मई को रद्द
07016 सिकंदराबाद - भुवनेश्वर 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
07479 तिरुपति - पुरी 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
07480 पुरी-तिरुपति 26 मई, 27 मई और 28 मई को रद्द
08451 हटिया-पुरी 25 मई, 26 मई और 28 मई
यह भी पढ़ें :- चक्रवात Yaas से ओडिशा के तीन जिले हो सकते हैं सबसे अधिक प्रभावित, NDRF की 18 टीमें तैनात
08452 पुरी-हटिया 25 मई, 26 मई और 27 मई को रद्द
08463 भुवनेश्वर-बैंगलोर 26 मई और 27 मई को रद्द
08464 बैंगलोर-भुवनेश्वर 25 मई और 26 मई को रद्द
08477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश 25 मई, 26 मई और 27 मई को रद्द
08478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी 24 मई, 25 मई और 26 मई को रद्द
02146 पुरी-मुंबई एलटीटी 25 मई को रद्द
02209 भुवनेश्वर - नई दिल्ली 26 मई को रद्द
02249 बैंगलोर-न्यू तिनसुकिया 25 मई को रद्द
02642 शालीमार-त्रिवेंद्रम 25 मई को रद्द
02643 एर्नाकुलम-पटना 24 मई और 25 मई को रद्द
02664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा 25 मई को रद्द
02774 सिकंदराबाद-शालीमार 25 मई को रद्द
02807 संतरागाछी-चेन्नई 25 मई को रद्द
02815 पुरी-आनंद विहार 26 मई और 27 मई को रद्द
02819 भुवनेश्वर - आनंद विहार 26 मई को रद्द
02820 आनंद विहार-भुवनेश्वर 25 मई को रद्द
02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर 26 मई को रद्द
02828 सूरत-पुरी 25 मई को रद्द
02843 पुरी-अहमदाबाद 25 मई और 27 मई को रद्द
05930 न्यू तिनसुकिया-तांबरम 24 मई को रद्द
02038 अजमेर-पुरी 25 मई को रद्द
02093 पुरी-जोधपुर 26 मई को रद्द
02254 भागलपुर-यशवंतपुर 26 मई को रद्द
02376 जसीडीह-तांबरम 26 मई को रद्द
02507 त्रिवेंद्र-सिलचर 25 मई को रद्द
02552 कामाख्या-यशवंतपुर 26 मई को रद्द
02611 चेन्नई-न्यू जलपाईगुडी 26 मई को रद्द
02643 24 मई और 25 मई को एर्नाकुलम-पटना रद्द
02660 शालीमार-नागरकोइल 26 मई को रद्द
02773 शालीमार-सिकंदराबाद 26 मई को रद्द
02839 भुवनेश्वर-चेन्नई 27 मई को रद्द
02864 यशवंतपुर-हावड़ा 26 मई को रद्द
02868 पांडिचेरी-हावड़ा 26 मई को रद्द
08405 पुरी-अहमदाबाद 26 मई को रद्द
08419 पुरी-जयनगर 27 मई को रद्द
08450 पटना-पुरी 25 मई को रद्द
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment