Header Ads

Cyclone Tauktae की चेतावनी के बाद कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। चक्रवात तौकते रविवार को गोवा के तट से टकराया, जिसके बाद राजधानी पण्जी समेत कई इलाकों में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है। वहीं, अब यह तूफान तेज हवाओं के साथ गुजरात की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में चक्रवात तौकते को लेकर जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को निर्धारित स्टेशन से पहले ही रोकने का फैसला लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इस संबंध में एक प्रेस बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 17 और 18 मई को तटीय गुजरात क्षेत्र में चक्रवात की चेतावनी के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द/शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यात्रा करने से पहले रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां चेक कर लें।

यह भी पढ़ें :- पर्यटक ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री, इतनी कम हुई बुकिंग की रद करनी पड़ी ट्रेन

16 मई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

बता दें कि 16 मई को ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुज, ट्रेन नंबर 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज, ट्रेन नंबर 09003 बांद्रा टर्मिनस-भुज, ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा, ट्रेन नंबर 04321 बरेली-भुज, ट्रेन नंबर 01464 जबलपुर- सोमनाथ, ट्रेन नंबर 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर, ट्रेन नंबर 09566 देहरादून-ओखा, ट्रेन नंबर 08401 पुरी-ओखा, ट्रेन नंबर 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर और ट्रेन नंबर 09094 संतरागाछी-पोरबंदर रद्द कर दी गई है।

17 मई को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

बता दें कि 17 मई को ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुज, ट्रेन नंबर 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज, ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा, ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ-जबलपुर, ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली, ट्रेन नंबर 02755 राजकोट-सिकंदराबाद, ट्रेन नंबर 02756 सिकंदराबाद-राजकोट, ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09116 भुज-दादर रद्द रहेंगी।

इसके अलावा ट्रेन नंबर 04321 बरेली-भुज, ट्रेन नंबर 01466 जबलपुर-सोमनाथ, ट्रेन नंबर 04678 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा, ट्रेन नंबर 0192 पुणे-भुज, ट्रेन नंबर 09238 रीवा-राजकोट, ट्रेन नंबर 09240 बिलासपुर-हापा, ट्रेन नंबर 09572 भावनगर-सुरेंद्रनगर, ट्रेन नंबर 09513 राजकोट-वेरावल, ट्रेन नंबर 09503 सुरेंद्रनगर-भावनगर और ट्रेन नंबर 09514 वेरावल–राजकोट रद्द रहेंगी।

18 मई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

18 मई को रद्द होने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 09116 भुज-दादर, ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल, ट्रेन नंबर 01463 सोमनाथ-जबलपुर, ट्रेन नंबर 04312 भुज-बरेली, ट्रेन नंबर 09204 पोरबंदर-सिकंदराबाद शामिल हैं। इसके अलावा नंबर 02941 भावनगर-आसनसोल, ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु, ट्रेन नंबर 04677 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 09572 भावनगर-सुरेंद्रनगर, ट्रेन नंबर 09513 राजकोट-वेरावल, ट्रेन नंबर 09503 सुरेंद्रनगर-भावनगर, और ट्रेन नंबर 09514 वेरावल–राजकोट ट्रेनें रद्द रहेंगी।

यह भी पढ़ें :- Indian Railways: कैंसल हुईं कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, आपने भी करा रखी है बुकिंग तो जानें कैसे मिलेगा रिफंड

19 मई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

19 मई को ट्रेन नंबर 08402 ओखा-पुरी, ट्रेन नंबर 01191 भुज-पुणे, ट्रेन नंबर 09203 सिकंदराबाद-पोरबंदर, ट्रेन नंबर 04679 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल रद्द कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 02942 आसनसोल-भावनगर, जो पहले 20 मई को रवाना होने वाली थी और ट्रेन नंबर 09565 ओखा-देहरादून, जो 21 मई को चलने वाली थी, दोनों रद्द कर दी गई हैं।

इन ट्रेनों के किया गया है शॉर्ट टर्मिनेट

पश्चिम रेलवे के अनुसार अहमदाबाद में कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इनमें 15 मई को ट्रेन नंबर 02974 पुरी-गांधीधाम, 14 मई को ट्रेन नंबर 06733 रामेश्वरम-ओखा, 18 मई को ट्रेन नंबर 06734 ओखा-रामेश्वरम, 14 मई को ट्रेन नंबर 06338 एर्नाकुलम-ओखा और 17 मई को ट्रेन नंबर 06337 ओखा-एर्नाकुलम शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.