Header Ads

हरियाणा: हिसार में CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar ) को उस समय किसानों के रौद्र रूप का सामना करना पड़ गया, जब वह रविवार को हिसार में 500 बेड्स की क्षमता वाले कोविड हॉस्पिटल ( Covid hospital ) का उद्घाटन करने पहुंचे। किसानों ने सीएम खट्टर के सामने प्रदर्शन क रना शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ( haryana police ) को मोर्चा संभालना पड़ा। लेकिन गुस्साए किसानों के आगे पुलिस की एक न चली और वो बैरीकेड्स तोड़कर अंदर घुस आए। प्रदर्शनकारियों को सीएम खट्टर की ओर बढ़ता देख पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

Plasma Therapy नहीं कोरोना के इलाज में कारगर, गाइडलाइन से हटा सकती है सरकार

 

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 24 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है 'च्रकवात तौकते', इन क्षेत्रों में बढ़ा खतरा

इस बीच मुख्यमंत्री खट्ट ने एक बार फिर किसानों को कोरोना महामारी का वास्ता देकर अपने घरों को लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर किसान फिर से आंदोलन कर सकते हैं। CM खट्टर ने कहा कि कोविड की पहली लहर में प्रतिदिन अधिकतम 3,000 मामले सामने आए। इस बार रोजाना करीब 16,000 मामले सामने आ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था को शुरू में भारी दबाव का सामना करना पड़ा। लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। प्रदेश को इस समय 282 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिल रही है। उन्होंने कहा कि 350 संस्थाओं के सहयोग से मरीजों के घरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.