केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,694 नए मामले दर्ज, 23 मई तक बढ़ा संपूर्ण लॉकडाउन

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को केरल में कोरोना संक्रमण के 34,694 नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं, 93 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। लिहाजा, राज्य में लॉकडाउन की अवधि अब 23 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि 23 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। सीएम पिनाराई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 34,694 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 93 कोरोना मरीजों के मौत की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें :- Patrika Positive News: जून से वैक्सीन आपूर्ति में होगी सुधार, सितंबर में आ सकता है Intranasal टीका
इसके साथ ही केरल में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6243 हो गई है। केरल में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 26.41 प्रतिशत दर्ज की गई है।
सकारात्मक मामलों के जिलेवार आंकड़े :- तिरुवनंतपुरम-4567, मलप्पुरम-3997, एर्नाकुलम-3855, त्रिशूर-3162, कोल्लम-2992, पलक्कड़-2948, कोझीकोड-2760, कन्नूर-2159, अलाप्पुझा-2149, कोट्टायम-2043, इडुक्की -1284, पठानमथिट्टा - 1204, कासरगोड - 1092 और वायनाड - 482। पिछले 24 घंटों में कुल 1,31,375 नमूनों का परीक्षण किया गया।
कुल मिलाकर 1,76,89,727 रूटीन, सेंटीनेल सैंपल, CBNAAT, Truenat, POCT, PCR, RTLAMP, एंटीजन समेत टेस्ट के लिए सैंपल भेजे गए। पिछले 24 घंटों में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से लौटे कोई भी व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाया गया। हालांकि, ब्रिटेन से लौटे 115, दक्षिण अफ्रीका से 9 और ब्राजील से 1 लोग समेत 125 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 124 बीमारी से उबर चुके हैं।
अब तक 11 मरीज म्यूटेंट वायरस स्ट्रेन से संक्रमित हैं। राज्य में आज 32,248 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें :- Lockdown में महाराष्ट्र से लग्जरी कार में शराब की तस्करी करते युवक गिरफ्तार, दो लाख का शराब जब्त
जिलेवार रिकवरी के आंकड़े :- तिरुवनंतपुरम - 2802, कोल्लम -2634, पथानमथिट्टा - 117, अलापुझा - 3054, कोट्टायम - 2174, इडुक्की - 836, एर्नाकुलम - 3341, त्रिशूर - 2679, पलक्कड़ - 2924, मलप्पुरम - 3981, कोझीकोड - 3912, वायनाड - 644, कन्नूर - 1490 और कासरगोड – 731
इसके साथ ही केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 4,42,194 हो गई। अब तक 16,36,790 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 10,14,454 लोग निगरानी में हैं। इसमें से 9,77,257 घर/क्वारंटाइन तहत हैं और 37,197 लोग अस्पतालों में हैं। शुक्रवार को हॉटस्पॉट की सूची में 9 नए स्थान जोड़े गए जबकि सूची से कोई स्थान नहीं हटाया गया। वर्तमान में केरल में 844 हॉटस्पॉट हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment