Header Ads

कोविड-19: मुंबई में लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर लोग, पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) की दूसरी लहर तबाही लेकर आई है। आलम यह है कि देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं, जबकि हजारों की संख्या में लोगों की जान जा रही है। महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। यही वजह है कि कोरोना की रोकथाम के लिए इन राज्यों में सख्त बढ़ा दी है। इस बीच महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) ने मंगलवार को राज्य में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर उतरने वाले लोगों की आईडी की चेक कीं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government) ने कोरोना महामारी को काबू करने के लिए 15 मई तक राज्यामें में लॉकडाउन लगाया हुआ है।

वैज्ञानिकों ने बताया- कोरोना वायरस का सफाया कर सकती है ये दवा, गोवा सरकार ने दी मंजूरी

आपको बता दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1,782 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 74 मौतें हुईं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को 37,236 नए कोविड -19 मामले और 549 संबंधित मृत्यु के मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश उन शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 73.91 प्रतिशत नए मामले दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 48,401 मामले सामने आए हैं, इसके बाद कर्नाटक 47,930 और केरल 35,801 है।

Good News: WHO बनाएगा कोरोना की दवा, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना होगा उद्देश्य

तमिलनाडु ने 28,897 मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश 23,175, आंध्र प्रदेश 22,164, पश्चिम बंगाल 19,441, राजस्थान 17,921, हरियाणा 13,548 और दिल्ली 13,336 हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कुल 3,66,161 नए मामले दर्ज किए गए। इस बीच, भारत में कुल सक्रिय मामलें 37,45,237 तक पहुंच गए हैं, जिसमें अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 16.53 प्रतिशत शामिल है। यह आंकड़ा पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय केस 8,589 दर्शाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.