जगन मोहन रेड्डी की मुफ्त फसल बीमा योजना, 15.15 लाख किसानों के खातों में 1,820.23 करोड़ रुपये का मुआवजा
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार ने वाईएसआर मुफ्त फसल बीमा (YSR free crop insurance scheme) योजना के तहत खरीफ-2020 सीजन के लिए 15.15 लाख किसानों के खातों में 1,820.23 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। मंगलवार को वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुंटूर जिले के ताडेपल्ली में सीएम कैंप कार्यालय से किसानों के खातों में मुफ्त फसल बीमा जमा किया।
मुफ्त फसल बीमा मुआवजा
इस अवसर पर बोलते हुए, सीएम वाईएस जगन ने कहा कि किसानों के लिए वे मुफ्त फसल बीमा मुआवजा जारी कर रहे हैं। बीते माह किसान गारंटी के तहत लगभग 3,900 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। राज्य के 60 प्रतिशत से अधिक कृषि पर निर्भर है।
उन्होंने कहा कि राज्य तभी बेहतर होगा जब किसान और खेत मजदूर अच्छे होंगे। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष, खरीफ में 15.15 लाख किसानों को फसल का नुकसान हुआ था और हम उन सभी किसानों को 1,820.23 करोड़ रुपये का ऋण दे रहे हैं, जिन्होंने अपनी फसल खो दी है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने 2018-19 के बीमा बकाया के लिए 715 करोड़ रुपये और 2019-20 के लिए 1,253 करोड़ रुपये मुफ्त फसल बीमा मुआवजे के लिए जारी किए थे।
23 महीनों में किसानों पर 83,000 करोड़ खर्च
उन्होंने कहा कि यह पता नहीं है कि जिन किसानों की फसल खराब हो गई है, उन्हें मुआवजा कब दिया जाएगा और वे खरीफ में नुकसान झेलने वाले किसानों को उसी मौसम में मुआवजा देंगे, जब वे पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों पर बोझ डाले बिना फसल बीमा वहन करेगी। वाईएस जगन ने कहा,"हमने 23 महीनों में किसानों पर 83,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं और राज्य में हर दो हजार की आबादी के लिए ग्राम सचिवालय स्थापित किए हैं और 10,778 आरबीके ग्राम सचिवालयों के साथ स्थापित किए गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment