Header Ads

कोरोना के खिलाफ जंग हुई तेज, DGCI ने Zydus की ‘Virafin' के इमरजेंसी उपयोग को दी मंजूरी

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने जहां चिंताएं बढ़ा दी है वहीं दूसरी तरफ से एक बड़ी खुशखबरी भी आई है। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक और हथियार मिल गया है। दरअसल, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (DGCI) ने एक और वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

DGCI ने जायडस कैडिला के 'विराफिन' के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी है। Pegylated Interferon Alpha-2b (PegIFN)-19 का उपयोग कोरोना से संक्रमित व्यस्क मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें :- वैक्सीन की दोनों डोज लें, प्रोटोकॉल का पालन भी करें, तभी मिलेगी कोरोना से मुक्ति

इस वैक्सीन की सिर्फ एक डोज ही दी जा रही है। एंटीवायरल विराफिन की एक खुराक मरीजों के इलाज को आसान बना देता है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि यदि Covid-19 के दौरान Virafin लिया जाता है तो मरीजों के तेजी से ठीक होने में यह मदद करेगा और मरीज को बहुत सारी जटिलताओं से बचाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.