दिल्ली में खाली पड़े हुए हैं 1200 बेड, अब तक नहीं आया कोई मरीज: रेलवे बोर्ड चेयरमैन
नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Coronavirus Crisis ) के बीच जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की भारी किल्लत चल रही है, वहीं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा ( Chairman Railway Board Suneet Sharma ) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में अभी भी 1200 बेड्स खाली पड़े हैं, जहां अभी तक कोई मरीज नहीं आया है।
Coronavirus: PM मोदी ने कोविड -19 के कारण रद्द किया बंगाल का दौरा, आज करेंगे वर्चुअल रैली
Coronavirus: देश में एक वैक्सीन के 3 दाम, सोनिया गांधी ने PM को चिट्ठी लिख उठाए सवाल
भारत में कोरोना के मामलों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। हर रोज कोरोना के मामले पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 3,32,730 कोविड मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, भारत में शुक्रवार को 2,263 लोगों की सबसे अधिक मौतों के साथ लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई। नये मौत के आंकड़ों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,86,920 हो गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment