प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्रा का कोरोना से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के हालात बहुत खराब हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भारी कमी की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब फिल्म जगत के एक मशहूर शख्सियत ने कोरोना की वजह से अलविदा कह दिया।
पद्मभूषण राजन मिश्र का रविवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया। उन्होंने गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली। कोरोना से संक्रमित राजन मिश्र को तमाम कोशिशों के बावजूद वेंटीलेटर नहीं मिल सका और फिर रविवार की शाम करीब 6:30 बजे उनका निधन हो गया। रविवार की सुबह पंडित मिश्र की हालत गंभीर थी।
यह भी पढ़ें :- Corona Effect: दिल्ली के स्कूलों में चल रही सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा
जानकारी के मुताबिक, राजन मिश्रा को कोरोना के साथ हृदय की भी कुछ समस्या आई थी। ट्विटर पर कुछ लोगों ने उनके लिए एक बेड और ऑक्सीजन की मदद मांगी। इसके बाद आईएएस अधिकारी संजीव गुप्ता की कोशिशों के बाद उन्हें सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment