Header Ads

दिल्ली में आज से लॉकडाउन, सरकारी सेवाओं सहित इन लोगों को मिलेगी रियायत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज से पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा कर दी गई है। यह लॉकडाउन अगले सोमवार तक रहेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉकडाउन के आदेश देते हुए बताया है कि इस अवधि में किन सेवाओं को रियायतें दी जाएंगी और किन्हें बंद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, रेगुलर मेडिकल उपकरणों के लाइसेंस की वैधता 6 महीने एक्सटेंड

इन हालात में मिलेगी आम जनता को लॉकडाउन में रियायत

  • सभी आवश्यक सेवाएं जैसे हॉस्पिटल्स, मेडिकल शॉप्स, पुलिस, होमगार्ड्स, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को इस दौरान आवागमन की छूट रहेगी।
  • गर्भवती महिलाओं, मरीज तथा उनके सहयोगियों को वैलिड आईकार्ड या डॉक्टर की पर्ची दिखाने पर रियायत दी जाएगी।
  • एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन से आने वाले लोग अपने ट्रैवलिंग टिकट दिखाकर आ-जा सकेंगे।
  • इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में काम कर रहे पत्रकारियों को आईकार्ड दिखाकर लॉकडाउन में रियायत पा सकेंगे।
  • एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स तथा एग्जाम ड्यूटी के जा रहे स्टॉफकर्मी भी अपने आईकार्ड को दिखाकर आवागमन कर सकेंगे।
  • कोरोना वैक्सीन लेने जा रहे लोगों को वैलिड आईडेंटिटी दिखाकर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में Corona की रफ्तार पर ब्रेक के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 26 अप्रैल तक बढ़ाया कर्फ्यू

इन सरकारी ऑफिसेज के कर्मचारियों को भी मिलेगी लॉकडाउन में रियायत

  • भारत सरकार के अधिकारी तथा PSU में काम करने वाले कर्मचारियों को वैलिड आईकार्ड दिखाने पर रियायत दी जाएगी।
  • दिल्ली मेट्रो, ऑटो तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सेवाएं भी सुचारु रहेंगी।
  • सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट तथा अन्य न्यायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी तथा अधिकारियों अपना वैलिड आईकार्ड दिखाकर रियायत ले सकेंगे।
  • दिल्ली सरकार के सभी विभागों के प्रमुख भी ऑफिस जा सकेंगे तथा जरूरत पड़ने पर अन्य स्टाफ को भी बुला सकेंगे।
  • दूसरे देशों के राजनयिक ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी लॉकडाउन से छूट प्राप्त करेंगे।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.