कोरोना से बिगड़े हालात, महाराष्ट्र और दिल्ली ने तोड़ा नए केस का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। देश में कोरोना की नई लहर बेहद खतरनाक ढंग से फैल रही है। आलम यह है कि महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात काफी बिगड़ गए हैं और नए केस ने रिकॉर्ड बना दिया है। जहां राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 17,282 नए मामले सामने आए और 104 लोगों की मौत हुई, वहीं महाराष्ट्र में इस दौरान 58,952 नए केस देखने को मिले और 278 लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र में आज से आंशिक लॉकडाउन लागू हो गया है और दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है।
जरूर पढ़ें: 2015 में दी थी कोरोना महामारी की चेतावनी और अब बिल गेट्स ने की दो भविष्यवाणी
सबसे पहले बता दें कि दिल्ली सरकार के कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना वायरस के कुल 17,282 नए मामले सामने आए। इस दौरान 1,08,534 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट बढ़/कर 15.92 फीसदी हो गया है। वहीं, इस दौरान 9,952 लोग इस महामारी से ठीक हुए और 104 लोगों की मौत हो गई।
अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,67,438 हो गई है, जबकि कुल 7,05,162 लोग डिस्चार्ज/रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक का कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.84 फीसदी पहुंच चुका है। वहीं, अब तक राजधानी में कुल 11,540 लोगों की जान इन महामारी ने ले ली है।
महाराष्ट्र में अब तक कुल 2,28,02,200 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 35,78,160 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी रेट 15.86 है। प्रदेश में फिलहाल 34,55,206 लोग होम क्वारंटीन में हैं, जबकि 28,494 को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखा गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment