पश्चिम बंगाल में आंशिक लॉकडाउन लागू, सभी राजनीतिक व धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के एक दिन बाद ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बंगाल सरकार ने यह फैसला लिया है। लॉकडाउन के दौरान राज्य में सभी राजनीतिक और धार्मिक समारोहों के आयोजन पर रोक लगा दी है।
सरकार के आदेश के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान राज्य में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, खेल सुविधाएं और स्पा बंद रहेंगे। हालांकि, बाजारों में हर दिन केवल पांच घंटे काम करने की अनुमति होगी। बाजार सुबह 7 बजे से 10 बजे और शाम 3 बजे से 5 बजे के बीच खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें :- Lockdown in Delhi: ट्रेडर एसोसिएशन ने उपराज्यपाल से की मांग, 15 मई तक बढ़ाया जाए लॉकडाउन
राज्य सरकार ने कहा है कि रेस्तरां, बार, जिम और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे, होम डिलीवरी और अन्य ऑनलाइन सेवाओं को कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए खोलने की अनुमति होगी। वहीं, सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और शैक्षणिक समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा फार्मासिस्ट, मेडिकल उपकरण बेचने वाली दुकानें और किराना दुकानों को आंशिक लॉकडाउन से छूट दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment