यूपी में वीकेंड लॉकडाउन को तीन दिन तक बढ़ाया, अब सोमवार को भी रहेगी पाबंदी
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) पर नियंत्रण को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया है। अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इससे पहले शनिवार, रविवार हो ही वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) माना जाता था। ये अब सोमवार को भी लागू रहेगा और मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा। इस तरह से यूपी में तीन दिन यानी शनिवार, रविवार, सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा।
Read More: भारत को रूस से जल्द मिलेगी स्पुतनिक वैक्सीन, पीएम मोदी की पुतिन से फोन पर चर्चा
यूपी में 24 घंटे में 266 की मौत
यूपी में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ रहे हैं। यहां पर कुल 29,824 नए मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 33,903 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। बुधवार को 266 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 8,70,864 लोग संक्रमण बाद स्वस्थ हो चुके हैं। बीते एक दिन में 1,86,588 नमूनों की जांच की जा रही है।
इनमें से 93 हजार से अधिक टेस्ट आरटीपीसीआर से किए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,03,28,141 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस दौरान राज्य में चार करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश टेस्ट के मामले में सबसे पहला बन चुका है।
प्रदेश में कुल 3 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। इन मामलों में करीब 2,46,169 लोग घर पर अपना इलाज करा रहे हैं। कुछ होम आइसोलेशन में हैं। निजी अस्पतालों में 7157 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं बाकी संक्रमित लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज जारी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment