Header Ads

अगले 3 दिनों में के सभी राज्यों के लिए पहुंचेगी वैक्सीन की 20 लाख से अधिक डोज

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की लगभग 16.16 करोड़ खुराकें मुफ्त में दी गई हैं, जबकि अतिरिक्त 20 लाख खुराकें उन्हें अगले तीन दिनों में मिलेंगी। मंत्रालय ने आगे कहा कि कुल खपत हुई 16,16,86,140 खुराकों में से खराब हुई खुराकों की संख्या 15,10,77,933 है। मंत्रालय ने यह भी कहा, कोविड वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराकें अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः- Covid-19 का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 3.80 लाख नए केस सामने, 3600 से ज्यादा लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पास कितनी डोज
महाराष्ट्र के कुछ सरकारी अधिकारियों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई थी कि राज्य में वैक्सीन अब नहीं है, जिसका प्रभाव जारी टीकाकरण अभियान पर पड़ रहा है। इस खबर पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 28 अप्रैल (सुबह 8 बजे) तक महाराष्ट्र को मुहैया कराई गई कोविड वैक्सीन खुराकों की संख्या 1,63,62,470 है। मंत्रालय ने कहा कि इस कुल खपत में से 1,56,12,510 (0.22 प्रतिशत) खराब हुई हैं। अभी भी राज्य के पास लोगों को देने के लिए शेष 7,49,960 खुराकें बची हुई हैं। अगले तीन दिनों में वैक्सीन की अतिरिक्त 20,48,890 खुराकें भेजी जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः- Covid-19 के रिकॉर्ड केसों के बीच झूमा Share Market, निवेशकों को 8 लाख करोड़ से ज्यादा फायदा

एक मई से 18 प्लस को भी लगेगी वैक्सीन
वहीं 1 मई से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो चुका है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। कई राज्यों की ओर से इस बात की भी शिकायत की गई थी कि वो एक मई से वैक्सीन प्रोग्राम शुरू नहीं कर पाएंगी क्योंकि उनके पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। उसके बाद ही सरकार की ओर से यह डाटा जारी किया गया है। आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई। 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.