केरल में लॉकडाउन को लेकर सीएम पिनाराई विजयन का बड़ा ऐलान, बोले- अभी कोई प्लान नहीं

तिरुवनंतपुरम। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हाहाकार मचा है। लिहाजा, केंद्र सरकार तमाम राज्य सरकारों के साथ मिलकर हर संभव कोशिश में जुटी है।
वहीं, संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों ने कुछ दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया है तो कुछ राज्यों ने नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन लागू किया है। इस बीच केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बड़ी घोषणा करते हुए ये स्पष्ट कर दिया कि राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन के बजाए कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। विजयन ने 2 घंटे की सर्वदलीय बैठक के बाद सोमवार को प्रेस वार्ता में घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन लागू नहीं करना एक आम राय थी। हालांकि, राज्य में सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, क्लब, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और बार को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment