Header Ads

देश में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ 1.69 लाख मामले आए सामने, यह रही जरूरी 10 बातें

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के नए दौर से जूझते भारत ने सोमवार को COVID-19 के 1,68,912 नए मामले दर्ज किए हैं। यह भारत में अब तक एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा केसेज हैं। इसके साथ ही लगातार सातवें दिन देश में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। भारत में दैनिक नए मामलों का यह लगातार छठा दिन रहा, जिसमें रिकॉर्डतोड़ नए केस सामने आए। आइए जानते हैं देश में कोरोना से जुड़ी टॉप जरूरी 10 बातें।

जरूर पढ़ें: 2015 में दी थी कोरोना महामारी की चेतावनी और अब बिल गेट्स ने की दो भविष्यवाणी

1. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या अब 1,35,27,717 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 904 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 12,01,009 पहुंच गई है।

2. पिछले 24 घंटों में 59,856 लोग इस बीमारी से उबर चुके (रिकवर) हैं। जबकि बीते साल से लेकर अब तक कुल 1,66,177 लोगों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया है।

6. कर्नाटक में सोमवार को 9,579 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जबकि 2,767 लोग डिस्चार्ज हुए और 52 की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में मामलों की कुल संख्या 10,74,869 तक पहुंच गई है। राज्य में 75,985 सक्रिय मामले हैं।

बड़ी खबरः दो टीके लगवाने के बाद भी लोगों को दोबारा निशाना बना रहा है कोरोना, डॉक्टर्स-विशेषज्ञों की बढ़ी टेंशन

7. तमिलनाडु में सोमवार को 6,711 नए कोविड-19 मामले सामने आए और 19 मौतें हुईं। इसके साथ राज्य में कुल मामले 9,40,145 तक पहुंच गए, जिनमें 46,308 सक्रिय मामले भी शामिल हैं।

8. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 6,021 नए मामले सामने आए और 2,854 रिवररी और 55 मौतें हुईं। राज्य में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3,53,516 तक पहुंच गई बै, जिसमें 30,680 सक्रिय मामले शामिल हैं।

9. राजस्थान में सोमवार को 5,771 नए कोविड-19 मामले, 1,291 रिकवरी और 25 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में 36,441 सक्रिय मामलों सहित कुल मामले 3,69,564 तक पहुंच गए। केरल ने बीते 24 घंटों के दौरान 5,692 नए कोविड-19 मामले, 2,474 रिकवरी और 11 मौतों की सूचना दी। राज्य में 47,596 सक्रिय मामले हैं।

10. आंध्र प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 3,263 नए COVID-19 मामले, 11 मौतें और 1,091 रिकवरी की सूचना दी। राज्य में मामलों की कुल संख्या 9,28,664 तक पहुंच गई जिसमें 23,115 सक्रिय मामले शामिल हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में COVID वायरस के यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कुल COVID-19 मामलों की कुल संख्या 948 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.