प्राइवेट अस्पतालों में 1 मई से कोरोना वैक्सीन के लिए चुकाने होंगे ज्यादा दाम!
नई दिल्ली।
अगले महीने से यदि आप प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना (Coronavirus) वैक्सीन लगवाते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा दाम चुकाने पड़ सकते हैं। केंद्र सरकार देश में कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में नई शुरुआत करने जा रही है। देश में बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। वहीं, सरकार 1 मई से प्राइवेट अस्पतालों में कोरोनावायरस वैक्सीन की आपूर्ति बंद कर सकती है। अब प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से सीधे ही कोरोना का टीका खरीद सकेंगे।
इसी क्रम में कई प्राइवेट अस्पतालों ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों और आपूर्ति करने वाले लोगों से कोरोना का टीका खरीदने संबंधी बातचीत शुरू कर दी है। बता दें कि 1 मई से देश के कई राज्यों में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने की शुरुआत हो रही है। कंपनियों के पास लगभग 10 दिन का समय बचा है, जब वह टीका बनाने वाली कंपनियों से बातचीत कर नए ऑर्डर बुक कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- कोरोना प्रसार के लिए न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के बाद अमरीका ने भी भारत व भारतीयों को खतरा माना
प्राइवेट अस्पतालों से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि अब तक कोरोना टीका की आपूर्ति या कीमत के मामले में स्पष्टता नहीं है। टीका बनाने वाली कंपनियों से इसके लिए बातचीत शुरू हो सकती है। अस्पातल प्रबंधन इस बारे में सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले एक हफ्ते में इससे जुड़े निर्देश सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- रिसर्च में खुलासा: ऐसी महिलाओं को नहीं है कोरोना का खतरा, साथ में जारी की यह सलाह
हालांकि, अब यह स्पष्ट है कि 1 मई से निजी अस्पताल अब ढाई सौ रुपए प्रति टीके के हिसाब से लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं दे पाएंगे। जो लोग 1 मई के बाद कोरोना टीके की दूसरी डोज लगावाना चाहते हैं, वह सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर मुफ्त टीका लगवा सकते हैं या निजी अस्पतालों के तय किए गए कीमत पर वहां टीका लगवा सकते हैं। यह भी इस बात पर निर्भर करता है कि निजी अस्पतालों को कोरोना टीका की कितनी आपूर्ति की जाती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment