Maharashtra : 24 घंटे में कोरोना के 40,414 नए केस आए सामने, टूटे सारे रिकॉर्ड

नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए। 2021 का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है।
यह भी पढ़ें : बेकाबू कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में लगा नाइट कर्फ्यू, मुंबई में कोरोना तोड़ रहा रिकॉर्ड
मरने वालों की कुल संख्या 54,181
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 25 मार्च को ही कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख से ज्यादा हो गई थी। कोविड-19 की वजह से 108 लोगों ने रविवार को दम तोड़ दिया। नए आंकड़ें सामने आने के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54,181 हो गई है।
मुंबई में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 6,933 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3,98,724 हो गई है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 8 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,653 हो गई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली: कोरोना रफ्तार बढ़ी, इस साल पहली बार 24 घंटे में 1900 मामले
15 राज्यों में जांच दर राष्ट्रीय औसत से कम
महाराष्ट्र के अलावा जिन 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण ज्यादा है उनमें चंडीगढ़, पंजाब, गोवा, पुुडुचेरी, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हरियाणा का नाम शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 15 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत 1,74,602 की तुलना में कम है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment