Header Ads

Delhi : आप नेता राघव चड्ढा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सभी से की इस बात की अपील

नई दिल्ली। भारत में नए सिरे से जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता व विधायक राघव चड्ढा की कोविड.19 रिपोर्ट सामने आई है। कोरोना सैंपल टेस्ट के बाद उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी सभी को ट्विट कर दी है।

कोरोना गंभीर लक्षण नहीं

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर बताया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। फिलहाल होम आइसोलेशन में हूं। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

24 घंटे में इलाज के बाद 18,100 लोग घर लौटै

बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,854 नए केस सामने आए हैं। जबकि कोरोना का प्रभावी इलाज के बाद 18,100 लोग घर लौटे हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमित 126 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई है। इनमें से 1,09,38,146 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.