Header Ads

COVID-19: देश में फिर से डराने लगा कोरोना, सरकार उठा रही सख्त कदम

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस केसों में आया उछाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसने केंद्र और राज्य सरकारों को परेशानी में डाल दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,953 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 188 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवांई है। हालांकि इस दौरान इस खतरनाक बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 23, 653 रही। आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में ऊपरी स्थान पर बने हुए हैं।

क्या देश में सबको नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन? जानिए स्वास्थ्य मंत्री का जवाब

देश में अब तक कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या 1,15,55,284

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या 1,15,55,284 हो गई है। हालांकि इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी काफी रही। रिपोर्ट में बताया गया कि 1,11,07,332 लोगा कोरोना को मात देखकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके साथ ही इस समय देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2,88,394 बनी हुई है। यहां डराने वाली बात यह है कि भारत में अब तक 1,59,558 लोग इस खतरनाक वायरस की वजह से मौत का शिकार हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को PM मोदी ने दिए 5 मंत्र, जानिए कैसे रुकेंगे बढ़ते केस

देश में टीकाकरण का दूसरा चरण जारी

वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन की अगर बात करें तो देश में टीकाकरण का दूसरा चरण जारी है। वैक्सीनेशन के इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही यह सुविधा प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी शुरू कर दी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक 4,20,63,392 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो 27 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी।

कोरोना का खौफ: पंजाब में एक माह के लिए टली बोर्ड परीक्षा, जानिए इन राज्यों में कैसे होंगे एग्जाम

देश में कुल 10,60,971 कोरोना परीक्षण

इस दौरान शुक्रवार को देश में कुल 10,60,971 कोरोना परीक्षण किए गए। शुक्रवार को देश में कुल 10,60,971 कोरोना परीक्षण किए गए। कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के बाद से अब तक में 4.20 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। वहीं शुक्रवार को एक ही दिन में 18.16 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.