Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 43,846 मामले आए सामने, 197 की मौत
नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 वायरस संक्रमण का कहर जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 197 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानी ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 43,846 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,99,130 हो गई है। 197 नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वाले की संख्या भी 1,59,755 हो गई है।
वर्तमान में देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,09,087 है। कोरोना से इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या संख्या 1,11,30,288 है।
दूसरी तरफ देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान को पहले से ज्यादा तेज कर दिया गया है। अभी तक 4,46,03,841 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने के साथ टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय यही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment