Header Ads

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 16,838 नए मामले सामने आए, 113 की मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,838 नए केस सामने आए। वहीं कोरोना का इलाज कराने के बाद 13,819 लोग घर लौटे हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 113 लोगों की मौत होने की सूचना है।

अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,73,761 तक पहुंच गई है। इनमें से 1,08,39,894 मरीज कोरोना का इलाज कराने के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अभी तक इस वायरस के संक्रमण से कुल 1,57,548 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,76,319 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कुल टीकाकरण 1,80,05,503 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। वहीं आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने बताया है कि चार मार्च तक 21,99,40,742 नमूनों का सैंपल टेस्ट हो चुका है। इनमें से 7,61,834 नमूनों का परीक्षण कल हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.