पंजाब: एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। पंजाब के लुधियाना में साहनेवाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट को 24 घंटे में 4 फ्लाइट में बम लगाने की चेतावनी दी गई। फोन पर एयरपोर्ट के मैनेजर को ये धमकी दी गई है। मामला 18 फरवरी का है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि 2010 से साहनेवाल एयरपोर्ट से एयर इंडिया की विमान सेवा शुरू हो गई थी। इसके बाद हालांकि किंगफिशर ने भी एक उड़ान की शुरूआत की। लेकिन कुछ ही माह बाद वह बंद हो गई। एयर इंडिया ने चार वर्ष तक इस सेवाओं को जारी रखा था।
RSS देशभक्ति की पाठशाला है, राहुल गांधी को समझने में बहुत देर लगेगीः Prakash Javadekar
एयरपोर्ट पर कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर
उपकरणों की कमी के कारण विमान सेवा में अक्सर रुकावटे देखी गईं। खराब मौसम, धुंध, बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण अक्सर इस सेवा को रद्द करना पड़ रहा था। अनिश्चितता के दौर में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके कारण यात्रियों की संख्या भी लगातार कम होती जा रही थी। पहले यह सेवा रोजाना थी, फिर इसे सप्ताह में तीन दिन तक के लिए कर दिया गया। फ्लाइट की टाइमिंग सही न होने के कारण लुधियाना के लोग इसका लाभ नहीं ले सके थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment