हवाई यात्रा करना हुआ महंगा, सरकार ने पांच फीसदी बढ़ाया घरेलू उड़ानों का न्यूनतम किराया
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से देश में रोक लगाई गई घरेलू हवाई सेवाओं को फिर से धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। लेकिन, कोरोना के कारण पहले से ही आर्थिक बदहाली से जूझ रहे लोगों को अब हवाई यात्रा करना महंगा पड़ेगा।
दरअसल, केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ानों का न्यूनतम किराया पांच फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा घरेलू एयरलाइंस को ये आदेश दिया गया है कि यात्रियों की क्षमता 80 फीसदी रखें। यह स्थिति अप्रैल अंत तक लागू रहेगा। बताया जा रहा है कि हवाई जहाज का ईंधन महंगा होने की वजह से किराए में बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान घरेलू उड़ानों का किराया दूसरी बार बढ़ाया गया है।
यह भी पढे़ं :- हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबर, अब उदयपुर से नए रूट्स पर शुरू हुई उड़ानें
उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना संक्रमण के कारण घरेलू उड़ानों की आवाजाही घटी है। लिहाजा अप्रैल अंत तक यात्रियों की क्षमता 80 फीसदी रखने और किराए में पांच प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि किराए में बढ़ोतरी की असल वजह ईंधन की कीमत में इजाफा होना है। फिलहाल, घरेलू उड़ानों के उच्चतम किराए में इजाफा नहीं किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment