महाराष्ट्र : 5 महीने बाद 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, 53 की मौत
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है। पिछले घंटे में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 10,216 नए मामले सामने आए हैं। यह 17 अक्टूबर, 2020 के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 21 लाख 98 हजार 399 हो गई है।
बता दें कि 17 अक्टूबर,2020 को 10,259 मामले एक दिन सामने आए थे। शुक्रवार को कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 52,393 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 6,467 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना इलाज से स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 20,55,951 हो गई है।
सिर्फ मुंबई में आए 1,174 नए केस
शुक्रवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 1,174 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 31 हजार 020 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 11,495 पर पहुंच गई।
पुणे में कोरोना के 849 नए मामले
लोग पुणे में भी 849 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 13 हजार 38 हो गई है। पुणे में इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,587 हो गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment