महाराष्ट्र में कोरोना कहर: 24 घंटे में मिले 35,726 नए केस, 166 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जो अक्टूबर, 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 तक पहुंच गई। वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीते एक दिन कोरोना के 35,726 नए केस सामने आए हैं। जबकि 166 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 14,523 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौटे हैं।
महाराष्ट्र एक नजर-
कुल केस- 26,73,461
कुल रिकवरी- 23,14,579
कुल मौत- 54,073
कुल सक्रिय केस- 3,03,475
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, बॉलीवुड एक्टर परेश रावल पॉजिटिव
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के अधिकांश मामले महाराष्ट्र और पंजाब से हैं। देश में बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कड़ी निगरानी और सक्रियता से काम कर रही है। पिछले 24 घंटों में 291 लोगों की मौत के साथ, मरेन वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई। देश में कोरोना के 4,52,647 सक्रिय मामले हैं। एक दिन में 30,386 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक कुल 1,12,95,023 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब तक 5.81 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment