कोरोना: महाराष्ट्र में फिर डराने वाले आंकड़े, एक दिन में 16 हजार से ज्यादा केस
नई दिल्ली। देश में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या ने एक बार फिर केंद्र व राज्यों की चिंता बढ़ा दी है। आलम यह है कि पंजाब और गुजरात समेत कई राज्यों में स्कूल तक बंद कर दिए गए हैं। इस बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला है। राज्य में आज यानी रविवार को 16 हजार से ज्यादा नए केस देखने को मिले हैं। जबकि खौफनाक बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 50 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से 15 हजार से ज्यादा कोरोना केस देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इस बीच 8861 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अगर महाराष्ट्र में अब तक देखें तो कोरोना का यह आंकड़ा 21,34,072 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 92.21 प्रतिशत बना हुआ है। इसके साथ ही 5,83,713 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में बने हुए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment