PM Modi बोले - डिजिटल लेनदेन से लगी कालेधन पर रोक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। लीडरशिप सम्मेलन में शामिल लोगों से उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भी भारत ने आर्थिक वृद्धि हासिल की। जबकि कोविड-19 संक्रमण की वजह से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ।
राजस्व में 4 बिलियन डॉलर का इजाफा
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भारत के आईटी उद्योग ने अपने राजस्व में 4 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। इसके बावजूद देश में डीग्रोथ का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरा है। सरकार के प्रयासों से देश के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंची है। यह तेजी से निर्णय लेने की वजह से हुआ है। निर्णय लेने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है।
टेंडर प्रक्रिया भी ऑनलाइन
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देकर कालेधन पर चोट देने का काम किया है। देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ा है। अब टेंडर प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दिया गया है। मेड इन इंडिया तकनीक पर जोर दिया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment