Jammu-Kashmir में बहाल हुई 4G इंटरनेट सेवा, लेकिन इन यूजर्स के लिए रहेगी मुश्किल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में करीब डेढ़ वर्ष बाद 4जी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। दरअसल जम्मू-कश्मीर को 5 अगस्त 2019 को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद यहां 4जी इंटरनेट पर रोक लगाई गई थी।लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है।
सरकार ने जहां इस पाबंदी की वजह मोबाइल इंटरनेट सेवा गलत सूचनाएं फैलने और आतंकियों द्वारा नेटवर्क का दुरुपयोग रोकने के लिए बताई थी।
वहीं सरकार की इस पाबंदी की कड़ी आलोचना भी हुई। आलोचकों ने इस पाबंदी के चलते कई लोगों के रोजगार छिनने और अर्थव्यवस्था ठप होने की बड़ी वजह बताया।
बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़ी राज्य, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया सर्दी बढ़ने का अलर्ट
उमर ने दी मुबारकबाद
18 महीनों बाद शुरू हुई 4जी सेवा को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कश्मीर के लोगों को मुबारक दी। उन्होंने लिखा, '4जी मुबारक! अगस्त 2019 के बाद पहली बार पूरे जम्मू कश्मीर को 4जी इंटरनेट डाटा मिल रहा है। देर आए दुरुस्त आए।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment