Header Ads

पश्चिम बंगाल: भाजपा के एलईडी वाहनों पर हमला, टीएमसी पर लगे गंभीर आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में भाजपा (BJP) ने लोखो सोनार बांग्ला अभियान की शुरूआत करने के लिए अनोखी मुहिम शुरू की है। इसमें अगले पांच वर्ष के लिए पश्चिम बंगाल के भविष्य को लेकर नागरिकों से सुझाव मांगे जाएंगे।

नीरव मोदी के बचाव में पूर्व जज काटजू के बयानों पर ब्रिटिश कोर्ट ने लगाई फटकार

इसके लिए भाजपा ने एलईडी वाहनों को गुरुवार को लॉच किया है। मगर कई जगहों से पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत है कि शुक्रवार रात को इन वाहनों पर हमला कर इन्हें तोड़ा गया। भाजपा ने इसके पीछे TMC की भूमिका का आरोप लगाया। पार्टी के नेताओं का कहना है, "उन्होंने एक गरीब ड्राइवर की पिटाई की। उन्होंने सभी लैपटॉप, सेलफोन ले लिए और विंडस्क्रीन और एलईडी स्क्रीन को तोड़ दिया। इस हमले में टीएमसी की खास भूमिका दिखाई देती है।

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP JP Nadda) ने गुरुवार सुबह 10 बजे इस अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत दो करोड़ सुझाव एकत्र किए जाएंगे। इनका उपयोग भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना घोषणापत्र तैयार करने में करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.