Header Ads

Aero India Show : राजनाथ सिंह बोले - हिंद महासागर में भारत सक्रिय भूमिका निभाने में पूरी तरह से सक्षम

नई दिल्ली। भारतीय रक्षा तंत्र की मजबूती को लेकर बेंगलूरु में एयरो इंडिया शो दूसरे दिन भी जारी है। शो के दौरान आईएएफ की ओर से तेजस लड़ाकू विमान, रफाल और अन्य क्षमताओं का प्रदर्शन जारी है। एयरो इंडिया शो में कई देशों का रक्षा प्रतिनिधिमंडल मौजूद हैं।

चुनौतियों से निपटने के लिए आईएएफ तैयार

वहीं एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीमा विवाद समाधान को लेकर भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही है। एलएसी पर जितनी फोर्स की जरूरत है हमने तैनाती की है। हमारी तरफ से बातचीत को गंभीरता से लिया जा रहा है। अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है तो हम उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय सेना की पूंजीगत खर्च में 20 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है। पिछले साल भी 20 हजार करोड़ रुपए के अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराए गए थे। इससे तीनों सेनाओं को सुरक्षा तैयारियों में मदद मिली है। मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.