Header Ads

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले - सुरंग में फंसे हैं 34 लोग, उन्हें बाहर निकालना पहली प्राथमिकता

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के बाद से तपोवन टनल में अभी भी 34 लोग फंसे हैं। इस बीच जोशीमठ पहुंचे केंद्रीय आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती सुरंग में फंसे करीब 34 लोगों को बचाना हैं।

उन्होंने कहा कि अभी हम सुरंग के अंदर 70 मीटर तक गए हैं। करीब 180 मीटर तक और जाना है। किस तरह से हम सुरंग से मलवा निकाले इसके लिए संबंतिध पदाधिकारियों के साथ बातचीत हुई है। इसलिए अभी हमारा लक्ष्य टनल में फंसे लोगों की जान को बचाना है।

शाम तक सफलता मिलने की उम्मीद

बता दें कि कुछ देर पहले उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा है कि अब तक हमने 18 शव बरामद किए हैं। हमारे पास लापता लोगों की संख्या 202 है। राहत कार्य के तहत टनल में 80 मीटर तक मलबा हटा दिया गया है। आगे हमारी मशीनें लगी हुई हैं और हमें शाम तक कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.