Header Ads

Vigyan Bhawan : किसान और सरकार के बीच बातचीत शुरू, समाधान की उम्मीद

नई दिल्ली। कृषि कानूनों पर 40 दिनों से जारी गतिरोध को लेकर दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और किसान संघों के नेताओं के बीच बातचीत शुरू हो गई है। आज की बैठक में तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। वहीं 41 किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं। आज की बैठक में मुख्य रूप से तीनों कृषि कानूनों को समाप्त करने, एमएसपी पर कानून बनाने और स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट पर चर्चा होंगी। यही वो तीन मुद्दे हैं जिस पर किसान नेता पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले - आज निकल सकता है समस्या का समाधान

टिकैत ने सरकार के रवैये पर कसा तंज

आठवें दौर की बैठक को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार गोल-गोल घुमा देती है। बैठक में सरकार तीनों बिल वापस लेने से मना कर देगी। एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर कमेटी बनाने को कहेगी। फिर चाय पी जाएगी।

मांगी पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा

इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के साथ बैठक में हमारा एजेंडा स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, तीन कृषि क़ानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क़ानून बनाने के लिए सरकार को राजी कराने की होगाीा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार बात मान ले। अगर मांगें पूरी नहीं होती तो आंदोलन चलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.