UNSC : भारत ने आतंकी संगठनों में बच्चों की भर्ती को बताया नया ट्रेंड, कार्रवाई की मांग की
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने आतंकी संगठनों में बच्चों को भर्ती करने का मुद्दा उठाया। सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी उप-प्रतिनिधि के नागराज नायडू ने आतंकियों की इस रणनीति को नया ट्रेंड करार दिया है। उन्होंने यूएनएससी में कहा कि आतंकी संगठन अपने नापाक इरादों के लिए अब बच्चों की भर्ती कर रहे हैं। आतंकी संगठनों के लिए बच्चों को फुसलाना सबसे आसान है।
यूएनएससी में भारत के स्थायी उप प्रतिनिधि नायडू ने कहा कि बात चाहे आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की हो या फिर उन्हें ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने की। जरूरत इस बात की है कि इन तरह की सोच रखने वाले आतंकी संगठनों की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाए।
पाक का नापाक इरादा
इससे पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा था कि वैश्विक स्तर पर जिन देशों को आतंकवाद का प्रायोजक माना जाता है उन्होंने कोविड-19 महामारी का इस्तेमाल आतंकवादियों की भर्ती और घुसपैठ की गतिविधियों के लिए किया। ताकि आतंक के जहर को फैलाया जा सके।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment