पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बजट पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। साल 2021-22 का बजट लोकसभा में पेश होने से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। बैठक में बजट को लेकर चर्चा होगी। पीएम मोदी बजट व्यवस्था पर विपक्ष की राय भी जानने की कोशिश करेंगे।
आर्थिक सर्वेक्षण पेश
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का तीसरा आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया गया है। यह रिपोर्ट देश की अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति तथा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से मिलने वाले परिणामों को दर्शाती है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जीडीपी में भारी गिरावट का अनुमान लगाया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2021 को संसद में बजट पेश करेंगी। प्रति वर्ष बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाता है। इस सर्वे की रिपोर्ट को सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के नेतृत्व में एक टीम द्वारा तैयार किया जाता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment