Header Ads

Saudi Arabia : क्राउन प्रिंस सलमान ने की नई आर्थिक नीति की घोषणा, निवेश पर जोर

नई दिल्ली। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक नई पंचवर्षीय आर्थिक रणनीति की घोषणा कर दी है। नई आर्थिक नीति का मकसद तेल पर देश की अर्थव्यवस्था की निर्भरता को कम करना है। क्राउन प्रिंस ने एक बयान जारी कर कहा कि पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड और स्थानीय अर्थव्यवस्था में प्रति वर्ष कम से कम 40 बिलियन यूएस डॉलर का निवेश करेगा।

इसके अलावा अपनी संपत्ति को दोगुना कर 1.07 ट्रिलियन डॉलर का करेगा। गैर तेल जीडीपी में 320 बिलियन डॉलर का योगदान देगा और 2025 तक 1.8 मिलियन नौकरियां पैदा करेगा।

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के मुतााबक 2021-2025 की रणनीति देश की आकांक्षाओं को प्राप्त करने में मुख्य भूमिका निभाएगी। इससे हमें सऊदी अरब का व्यापक विकास के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नए क्षेत्रों में काम पर जोर देने से निजी क्षेत्र को सशक्त बनाने, पीआईएफ के पोर्टफोलियो को विकसित करने, प्रभावी दीर्घकालिक निवेश प्राप्त करने, लोकलाइजेशन का समर्थन करने और रणनीतिक आर्थिक भागीदारी के निर्माण पर ध्यान देना संभव हो पाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.