Header Ads

President Ramnath Kovind बोले - वैशाली और मिथिला की गणतंत्रीय प्रणाली से सीख लेने की जरूरत

नई दिल्ली। आज देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत में गणतांत्रिक प्रणाली का समृद्ध इतिहास रहा है। वैशाली, कपिलवस्तु और मिथिला की राजनीति और सामाजिक परंपराओं से भारत ने बहुत कुछ सीखा है। वैशाली दुनिया का सबसे पुराना गणतंत्र रहा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्राचीन समय में इन क्षेत्रों में शासन पर समाज के किसी एक वर्ग या वंश का एकाधिकार नहीं होता था। लोकतंत्र में जनता की इच्छा ही सर्वोपरि होती है। हमें इस बात को समझने को जरूरत है। साथ ही भारतीय गणतंत्र को और मजबूत बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोविड-19 वायरस संक्रमण के बावजूद बिहार विधानसभा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सफल एवं सुरक्षित चुनावों का सम्पन्न होना हमारे लोकतंत्र की असाधारण उपलब्धियों में से है। कोरोना काल में दुनिया में पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होना भी देश के लिए बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.