शरद पवार पर कृषि मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- वे कृषि कानून में सुधार लाने के पक्षधर थे

नई दिल्ली। किसान आंदोलन बीते एक माह से अधिक समय से जारी है। हाल ही में किसानों की तरफ से एक रैली में भारी हिंसा देखने को मिली। इस रैली में प्रदर्शकारियों पुलिस पर हमला कर लालकिले पर तोड़फोड़ की। इसके बावजूद किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच बातचीत का दौर जारी है।
शनिवार को पीएम मोदी ने इस मामले को बातचीत के जरिए हल करने की बात कही है। उनका कहना है कि किसी समस्या को बैठकर सुलझाया जा सकता है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कृषि कानूनों पर शरद पवार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार एक अनुभवी राजनेता और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री हैं।
उन्हें कृषि के मुद्दों पर उसके समाधानों के बारे में बेहतर जानकारी है। तोमर ने कहा कि शरद पवार पहले इसी तरह के कृषि कानूनों के पक्षधर थे और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की थी। अब उनका कर्तव्य बनता है कि वह इन कानूनों के बारे में किसानों को अधिक दें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment